मीट फैक्ट्री पर अफसरों का छापा- मिली खामियां, भरे गए नमूने

मीट फैक्ट्री पर अफसरों का छापा- मिली खामियां, भरे गए नमूने

शामली। पूरे लाव लश्कर के साथ छापामार कार्यवाही करने के लिए मीट फैक्ट्री में पहुंचे अफसरों को अनगिनत खामियां मिली। जिसके चलते टीम द्वारा मीट के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवा दिए गए हैं। मीट फैक्ट्री पर हुई छापामार कार्रवाई से मीट के कारोबार से जुड़े लोगों में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल जनपद शामली के कैराना स्थित मीट फैक्ट्री के संबंध में मांगो के खिलाफ पशुओं का वध करने और फैक्टरी के माध्यम से हो रहे प्रदूषण से बीमारियां फैलने की शिकायत प्राप्त हुई थी। एसडीएम की अगुवाई में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग तथा अग्निशमन विभाग की टीम गठित कर संयुक्त रूप से फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की गई। जांच पड़ताल के दौरान फैक्ट्री के भीतर बरती जा रही भारी अनियमितताएं पकड़ी गई। अधिकारियों ने इन अनियमितताओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए मीट फैक्ट्री के संचालक फाजिल कुरैशी को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और तमाम दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने फैक्ट्री से मीट के कई नमूने भरे और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवा दिया। प्रशासन की ओर से की गई इस छापामार कार्यवाही से अब मीट के कारोबार से जुड़े लोगों में चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top