अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के विक्रय के रोकथाम हेतु अफसरों की हुई मीटिंग

अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के विक्रय के रोकथाम हेतु अफसरों की हुई मीटिंग

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपमिश्रित खाद्य पदार्थाे के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु व आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

जनपद में अपमिश्रित खाद्य पदार्थाे के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु व आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 28.09.2024 को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थाे का विक्रय सुनिश्चित किये जाने हेतु समय-समय पर समाचार पत्र, प्रिण्ट मीडिया, गोष्ठियों के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया जाये। तथा समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मिठाईयॉ,पनीर,मसालों, खाद्य तेल, दालों एवं सॉस के निमार्ण विक्रय पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। दूध व अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जॉचने हेतु आम जनमानस को घरेलू स्तर पर जागरूक किया जाये। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में एम0डी0एम0 (मिड-डे-मिल) के अन्तर्गत निर्मित खाद्य पदार्थाे की जॉच एवं नमूना संग्रह की कार्यवाही करते हुए उक्त कार्यवाही की सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दें। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत फूड हैण्डलिंग करने वाले स्टोरों की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जॉच करा कर एफ0एस0एस0ए0आई0 लाइसेंस/पंजीकरण बनाना सुनिश्चित करें एवं उनके द्वारा वितरित किये जाने वाले खाद्य पदार्थाे की नियमित जॉच करायें। कस्तूरबा गॉधी विद्यालयों मे छात्राओं को दिए जा रहे खाद्य पदार्थाे की नियमित जॉच करे। यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं उपभोक्ताओं के बीच गोष्ठी आयोजित कर जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरन सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे

Next Story
epmty
epmty
Top