अधिकारी रहे सावधान- बगैर हेलमेट एवं सीट बेल्ट वालों को नहीं मिलेगी...

अधिकारी रहे सावधान- बगैर हेलमेट एवं सीट बेल्ट वालों को नहीं मिलेगी...

लखनऊ। सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी अब सीट बेल्ट एवं हेलमेट के बगैर दफ्तरों में एंट्री नहीं कर पाएंगे। दफ्तर के गेट पर ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी जो बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के अपनी गाड़ियों को सड़क पर दौड़ाते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले के अंतर्गत अब सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर इस बात को लेकर नजर रखी जाएगी कि वह हेलमेट और सीट बेल्ट के बगैर कहीं अपने वाहनों को सड़क पर तो नहीं दौड़ाते हैं।

बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में पहुंचने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी निगरानी दफ्तर के गेट पर खुद विभाग अध्यक्ष द्वारा कराई जाएगी।

सड़क सुरक्षा को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में तमाम मुद्दों को लेकर हुई बातचीत में निर्धारित किया गया कि पहले सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के साथ गाड़ी चलाने की आदत डालनी होगी।

इसके लिए सभी विभाग अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि वह इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इतना ही नहीं राजधानी में बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के वाहन चालकों को डीजल पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top