सत्ताधारी दल के पक्ष में मतदान करने वाला अफसर अरेस्ट!

सत्ताधारी दल के पक्ष में मतदान करने वाला अफसर अरेस्ट!

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करने वाले अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है! इस बाबत चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मतदान अधिकारी को बदला गया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई शिकायत के बाद मधुपुर के बूथ नंबर 111 के पीठासीन अधिकारी को हटाकर दूसरे अफसर को मतदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई शिकायत के बाद हुई जांच में हटाए गए अधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक होना पाए गए जो चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है।

जबकि इस कार्यवाही से पहले राज्य की गोड्डा लोकसभा सीट के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में दावा किया था कि मधुपुर के बूथ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में वोटिंग करने वाले अफसर को अरेस्ट कर लिया गया है। उनके इस दावे के बाद चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि धीमी मतदान गति की वजह से अधिकारी को हटाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top