मंदिर निर्माण में अड़ंगा- वन विभाग ने रुकवाया काम- ग्रामीणों में रोष

बिजनौर। वन विभाग ने मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाते हुए प्राचीन गंगा मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया है। मंदिर निर्माण रोके जाने पर ग्रामीणों ने गहरा विरोध दर्ज कराया है।
दरअसल जनपद बिजनौर के नांगल सोती क्षेत्र के गंगा खादर इलाके में स्थित प्राचीन गंगा मंदिर परिसर का बरामदा पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर के पुजारी द्वारा ग्रामीणों से इकट्ठा किए गए चंदे के माध्यम से बरामदे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। वन विभाग को जैसे ही मंदिर निर्माण की जानकारी मिली वैसे ही डिप्टी रेंजर राम मुसाफिर यादव अपने साथ-साथ सदस्यीय टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और मंदिर निर्माण के काम को रुकवा दिया।
मंदिर के पुजारी राम प्रसाद ने इस कार्यवाही का विरोध किया, इसी दौरान स्थानीय निवासी राहुल, जग्गू और आकाश आदि भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी वन विभाग की कार्यवाही का विरोध किया। पुजारी ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य चंदा इकट्ठा करके कराया जा रहा है।
राजगढ़ रेंजर कपिल कुमार ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि मंदिर वन आरक्षित क्षेत्र में स्थित है और यहां पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है, इसलिए नियमों के अंतर्गत मंदिर निर्माण के काम को रोकने की कार्यवाही की गई है।
ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने वन विभाग की इस कार्यवाही पर रोष जताते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों के पास इस मामले की शिकायत करने की बात कही है।