पुलिस अधीक्षक के हाथों ली शपथ- नियमों के मुताबिक चलाएंगे वाहन

पुलिस अधीक्षक के हाथों ली शपथ- नियमों के मुताबिक चलाएंगे वाहन

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और यातायात के नियमों का पालन कराने के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों व अध्यापकों तथा छात्रों के साथ आम जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई गई।


शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक द्वारा पुलिस लाइन शामली में सडक सुरक्षा एवं जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिसकर्मियो, आमजनमानस, अध्यापकों व छात्रों को शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक, अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ0पी0 सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर बिजेन्द्र भडाना, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह, प्रभारी यातायात उ0नि0 संजय राणा एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, छात्र/छात्राऐं आदि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये जाने हेतु यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक एवं छात्रों को यातायात नियमों, तेज गति से वाहन न चलाना, सीट बैल्ट का उपयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा नाबालिग/छात्रों द्वारा वाहन न चलाने आदि सम्बन्धी नियमों के बारे में जागरूक कर शपथ दिलाई गई ।

Next Story
epmty
epmty
Top