दोगुने बिल की वसूली के मामले में फंसा न्यूटिमा अस्पताल- डिप्टी सीएम...

दोगुने बिल की वसूली के मामले में फंसा न्यूटिमा अस्पताल- डिप्टी सीएम...

मेरठ। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने वाले मरीजों से दोगुने बिल की वसूली के मामले में फंसे न्यूटिमा अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू करते हुए डिप्टी सीएम ने दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ एक्शन लिए जाने का ऐलान किया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर सर्वेंट बृजेश पाठक ने मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में बिना मानक दवाई लेने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के खिलाफ जांच किए जाने के आदेश दिए हैं।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्रेषित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच रिपोर्ट में यदि अस्पताल प्रशासन मरीज से दोगुने बिल की वसूली का दोषी पाया जाता है तो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगी ।

उल्लेखनीय है कि मेरठ जनपद की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान मंगलवार की सवेरे जब अस्पताल में भर्ती अपने परिचित का हाल-चाल जानने के लिए न्यूटिमा अस्पताल पहुंचे थे तो एक अन्य मरीज के तीमारदार दोगुना बिल लेने की बात पर हंगामा कर रहे थे।

अतुल प्रधान ने मरीज के तिमारदारों से बात की और इसके बाद अस्पताल स्टाफ से चिकित्सक को बुलाने के लिए कहा। इस दौरान अतुल प्रधान की चिकित्सक के साथ कहा सुनी होने लगी। जिसके चलते विधायक ने वहां पर हंगामा कर दिया।

विधायक को समझाने पहुंचे चिकित्सक से भी अतुल प्रधान की जमकर कहा सुनी हुई। हंगामा बढ़ने पर अस्पताल स्टाफ ने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि चिकित्सक की ओर से मरीज को थमाएं गए बिल में डिस्काउंट करने का वायदा विधायक से किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top