न्यूटिमा अस्पताल मामला- MLA के समर्थन में 4 दिसंबर से आमरण अनशन

न्यूटिमा अस्पताल मामला- MLA के समर्थन में 4 दिसंबर से आमरण अनशन

मेरठ। महानगर के न्यूटिमा अस्पताल में मरीजों से इलाज के नाम पर अनाप-शनाप बिल वसूली एवं दवाईयों तथा जांच के नाम पर भारी घालमेल के आरोपों से शुरू हुआ मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा ह। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों द्वारा समाजवादी पार्टी के एमएलए अतुल प्रधान के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के ऐलान के बाद 4 दिसंबर को अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान की ओर से आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के एमएलए अतुल प्रधान के समर्थन में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं के अलावा आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं के उतर जाने से मामला और अधिक तूल पकड़ गया है।

रविवार को मेरठ की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान ने महानगर के न्यूटिमा अस्पताल मामले को लेकर 4 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। इसके लिए अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान विभिन्न गांव में जाकर लोगों से संपर्क करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटलों की मनमानी के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा है कि महानगर समेत अन्य स्थानों पर खुले प्राइवेट हॉस्पिटल इलाज के नाम पर गरीबों का शोषण कर रहे हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि जांच के लिए भी एक निश्चित लैब पर मरीजों को भेजा जाता है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर भी चिकित्सकों द्वारा अपने परिसर में बनाए गए हैं। जहां केवल अस्पताल के डॉक्टरों की दवाइयां ही मिल सकती है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान के समर्थन में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं के अलावा आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता भी मैदान में उतर पड़े हैं। सभी ने मिलकर प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन जिलाधिकारी के दफ्तर पर किया जाएगा। वहीं पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान ने 4 दिसंबर को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। सीमा प्रधान का कहना है कि समाजवादी पार्टी के विधायक पर दर्ज किए गए मुकदमे अगर वापस नहीं लिए जाते हैं तो धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top