भाजपा विधायक को महिला की न्यूड कॉल- नहीं पैसे दिए तो कर देंगे वायरल
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक को महिला ने न्यूड होकर काॅल की और उसे रिकॉर्ड कर लिया, फिर एसपी क्राइम बनकर दी गई धमकी में कहा गया कि आपका अश्लील वीडियो मेरे पास है बचने के लिए पैसे ट्रांसफर कर दो। विधायक ने जब खुद का परिचय दिया तो धमकी देने वाले ने कहा कि तुम चाहे कोई भी हो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूरन प्रकाश को महिला द्वारा की गई न्यूड काॅल रिकॉर्ड करने के बाद धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। बनाई गई महिला की न्यूड कॉल की वीडियो के बाद ठग ने एसपी क्राइम बनकर विधायक को धमकाया और कहा कि आपका अश्लील वीडियो मेरे पास है, बचना चाहते हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो अन्यथा वीडियो वायरल कर दूंगा।
विधायक ने जब अपना परिचय दिया तो एसपी क्राइम बने ठग ने टका सा जवाब देते हुए कहा कि तुम विधायक हो या कोई और मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे।
तीन दिन तक लगातार धमकाये जाने से परेशान हुए भाजपा विधायक पूर्ण प्रकाश ने अब कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर विधायक से पैसे मांगने वालों की तलाश में जुट गई है।