फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दी एनआरआई की ज़मीन

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दी एनआरआई की ज़मीन

फगवाड़ा। पंजाब की कपूरथला पुलिस ने एनआरआई की 41 कनाल ज़मीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पांच में से तीन आरोपियों की पहचान जगबीर सिंह संधू, पलविंदर सिंह, गुरध्यान सिंह के रूप में की गई है। इन पर आरोप है कि प्रवासी भारतीय प्रीतपाल सिंह सोहल की जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर तीन अलग-अलग लोगों को बेच दी।

पुलिस ने प्रकरण में शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत मांगी जाएगी ताकि अन्य आरोपियों के नामों का और इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सके।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top