अब एयर इंडिया, इंडिगो एवं विस्तारा के विमानों को उड़ाने की धमकी

अब एयर इंडिया, इंडिगो एवं विस्तारा के विमानों को उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से इंडिगो, विस्तारा एवं एयर इंडिया की डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकियां दी गई है। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां चौकस होते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोमवार की रात एयरलाइंस की चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट प्राप्त हुए थे। इनमें मंगलुरु से चलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई आ रही फ्लाइट के अलावा अहमदाबाद से चलकर जेद्दा जा रही फ्लाइट और हैदराबाद से जेद्दा जा रही फ्लाइट के अतिरिक्त लखनऊ से चलकर पुणे आ रही फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

विस्तारा और एयर इंडिया के प्रवक्ताओं ने भी मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सोमवार को उनकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां दी गई थी।

उन्होंने बताया है कि हमने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए सभी प्रोटोकॉल का सखती से पालन किया धमकियों के इन मामलों को लेकर सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि भले ही यह धमकियां फर्जी मिली है, लेकिन इन्हें हम हल्के में नहीं ले सकते हैं। उन्होंने दावा किया है कि इसके खिलाफ हम सख्त कानून लेकर आ रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top