औरंगजेब को लेकर अब यहां हुआ बवाल- बाजार बंद कराकर निकाला..
नई दिल्ली। मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा को लेकर बोतल से बाहर निकला जिन्न निरंतर शहर दर शहर वहां की शांति को भंग करते हुए सौहार्द को अपनी चपेट में ले रहा है। कोल्हापुर एवं अहमदनगर के बाद अब लातूर में एक युवक द्वारा औरंगजेब को लेकर स्टेटस लगाने का मामला तूल पकड़ गया है। विवाद खड़ा होने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध मार्च निकालने के साथ-साथ कई स्थानों पर जब दुकानों को बंद करा दिया तो हरकत में आई पुलिस ने स्टेटस लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया है।
महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर उत्पन्न हो रहा विवाद अब शहर दर शहर फैलता जा रहा है। औरंगजेब का स्टेटस लगाने को लेकर कोल्हापुर एवं अहमदनगर में बीते सप्ताह हुए बवाल के बाद अब लातूर के किल्लारी गांव के एक युवक द्वारा औरंगजेब को लेकर लगाए गए स्टेटस के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने स्टेटस के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुए जब कई स्थानों पर बाजारों में हल्ला बोल करते हुए दुकानों को बंद करा दिया तो दखल देने को आगे आए प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर औरंगजेब का स्टेटस लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
औरंगजेब की तस्वीर को सोशल मीडिया पर लगाने को हिंदू संगठनों ने उनकी भावनाएं आहत करने वाला कृत्य बताया है। फिलहाल पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों से लोगों से बात करते हुए मामले को शांत कराया है।