अब सख्त लॉकडाउन लगाने की तैयारी में सरकार- CM करेंगे ऐलान

अब सख्त लॉकडाउन लगाने की तैयारी में सरकार- CM करेंगे ऐलान

नई दिल्ली। कर्नाटक में तेजी के साथ फैल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए राज्य सरकार अब सख्त लाॅकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है। सडकों पर बेवजह लोगों की आवाजाही रोकने के लिए आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने बताया कि राज्य में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को काबू में करने के लिए अब राज्य सरकार सख्त लाॅकडाउन लगाने की तैयारियां कर रही है। सडकों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की आवाजाही रोकने के लिए आने वाले दिनों में गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 23 मई को मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा पाबंदियों को बढ़ाने का ऐलान करेंगे। गृहमंत्री बोम्मई ने कहा है कि राज्य में जब कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर है और इसका वायरस तेजी के साथ चारों तरफ फैल रहा है तो ऐसे हालातों में सरकार की ओर से सख्त कदम उठाने जरूरी हो गए हैं। लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लगाये गये लॉकडाउन की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं। उन्हें हमारे साथ सहयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहन जब्त करने जैसे प्रभावी कदम सरकार की ओर से उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के गांव देहात में भी लॉकडाउन के नियमों को सख्ती के साथ अब लागू किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इन दिनों कर्नाटक कोरोना वायरस के संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों और उससे हुई मौतों के मामले में से एक तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने के भीतर सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बच्चे, किशोर और युवक काफी संक्रमित हुए हैं और कई लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत भी हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top