अब राहुल को कार चलाने पर घेरने की कवायद- बीजेपी ने की चालान..

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर दायर किए गए मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद अपनी सांसदी गंवाने वाले राहुल गांधी की अब कार चलाने के मामले में घेराबंदी करने की कवायद शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ चालानी कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई गई है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की कार चलाते हुए एक तस्वीर साझा की गई है। बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि जिस कार को राहुल गांधी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं उसके सर्टिफिकेट खत्म हो चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मंगलवार को राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए दावा किया है की पूर्व सांसद राहुल गांधी डीएल 9 सी क्यू-5112 नंबर की जिस कार को चला रहे हैं, इस कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की 27 जनवरी को एक्सपायर हो चुका है। पुलिस से राहुल गांधी के खिलाफ चालान भेजने की मांग उठाते हुए उन्होंने वाहन की जानकारी वाली तस्वीर भी साझा की है।