अब यहां के प्रमुख मंदिरों में भी लागू हुआ ड्रेस कोड-कटी फटी जींस...

अब यहां के प्रमुख मंदिरों में भी लागू हुआ ड्रेस कोड-कटी फटी जींस...

नागपुर। मंदिरों के भीतर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने वाली महिलाओं एवं युवतियों में कटी फटी जींस, शॉर्ट्स कपड़े पहनने के बढते क्रेज के चलते अब नागपुर के 4 मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इन मंदिरों में अब आपत्तिजनक कपड़े पहनकर जाने वाले को एंट्री नहीं दी जाएगी। शनिवार को महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के कोऑर्डिनेटर सुनील घनवटी ने कहा है की नागपुर के 4 मंदिरों में वहां की मर्यादा और पवित्रता बनाये रखने के लिये ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। गोपाल कृष्ण मंदिर धंतोली, संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर बेलौरी सावनेर, बृहस्पति मंदिर कानोलीबारा और हिलटॉप दुर्गा माता मंदिर मानवता नगर में अब कटी फटी जींस और स्कर्ट तथा बरमूडा जैसे आपत्तिजनक कपड़े पहनने कर जाने वाले को एंट्री नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया है कि इन मंदिरों के बाहर इस बाबत पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिन पर लिखा है कि कटी फटी जींस और स्कर्ट जैसे आपत्तिजनक कपड़े पहनकर मंदिर में ना आएं। उन्होंने कहा है कि मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का हमारा उद्देश्य मंदिरों की पवित्रता को बरकरार रखते हुए उसकी रक्षा करना है। उन्होंने बताया है कि हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस बात का अनुरोध करेंगे कि वह सरकार के नियंत्रण वाले मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू करें।

Next Story
epmty
epmty
Top