अब कैप्टन ने फैंका बाउंसर- बोले सिद्धू को बनाया सीएम तो करूंगा विरोध

अब कैप्टन ने फैंका बाउंसर- बोले सिद्धू को बनाया सीएम तो करूंगा विरोध

चंडीगढ़। शनिवार की सवेरे तक राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने ताल ठोक रहे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू को अब सीएम बनने पर कैप्टन के बाउंसर झेलने पड़ेंगे। सीएम पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन ने दो टूक कहा है कि यदि राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सिद्धू की ताजपोशी की गई तो वह इसका जमकर विरोध करेंगे। नवजोत सिद्धू एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और वहां के आर्मी चीफ से नजदीकी संबंध हैं।

शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां के आर्मी चीफ के साथ दोस्ताना संबंध है। ऐसे व्यक्ति को भारत के किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को चेताया है कि सिद्धू कांग्रेस के लिए विनाशकारी साबित होंगे। उन्होंने कहा है कि जिस व्यक्ति ने जिम्मेदारी भरे मंत्री पद पर रहते हुए 7 महीनों के भीतर कोई भी फाइल साइन नहीं की है, ऐसे व्यक्ति को सीएम पद की जिम्मेदारी देना पद और राज्य की जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिसके माध्यम से वह एक रात में ही सब कुछ बदल देंगे।

उन्होंने आरोप लगाया है कि नवजोत सिंह सिद्धू एक अस्थिर व्यक्ति है जो कहीं पर भी टीके हुए नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस हाईकमान नवजोत सिंह पंजाब का मुख्यमंत्री बनाता है तो वह उसका जमकर विरोध करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top