अब इस देश में बागियों ने कर दिया सत्ता का तख्तापलट - राष्ट्रपति भागे

नई दिल्ली । राजधानी पर कब्जे के साथ ही baagiyon ने सीरिया में अपना कब्जा कर लिया है । 24 साल से सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा।
गौरतलब है कि लगभग पिछले 24 साल से बशर अल असद सीरिया के राष्ट्रपति के तौर पर काम कर रहे थे। काफी दिनों से सीरिया में सरकार का तख्ता पलटने के लिए बागियों ने अभियान छोड़ा हुआ था। बीती रात सबसे पहले सीरिया के बागियों ने होम्स, एलेप्पो और हामा जैसे बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया था। तब से यह माना जा रहा था कि सीरिया के बागी देश की राजधानी पर भी कब्जा कर लेंगे।
आज सीरिया के बागियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। जैसे ही बागियों के राजधानी में दाखिल होने की खबर राष्ट्रपति बशर अल असद को मिली तो वह अपने निजी विमान से देश से फरार हो गए हैं । सीरिया के बागियों ने रक्षा मंत्रालय, टीवी और रेडियो मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है । बताया जाता है कि बागियों के राजधानी में घुसते ही आम पब्लिक सड़क पर निकल आई और उन्होंने आजादी आजादी के नारे लगाए। बताया जाता है कि सीरिया में इससे पहले भी वर्ष 1950 - 60 के बीच तख्तापलट हुआ था