फोन कॉल करके अब आरबीआई को दी गई धमकी- बोला..

फोन कॉल करके अब आरबीआई को दी गई धमकी- बोला..

नई दिल्ली। एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को उड़ाने की धमकी देने के बाद अब फोन कॉल करके रिजर्व बैंक आफ इंडिया के कस्टमर केयर को धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर सेंटर को फोन कॉल करके धमकी देते हुए फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्करे तैयबा का प्रमुख बताते हुए धमकी दी है।

अधिकारियों के मुताबिक फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लश्कर तैयबा का सीईओ बताते हुए अधिकारियों से कहा है कि वह बैंक के पीछे वाले रास्ते को ब्लॉक कर दे क्योंकि एक इलेक्ट्रिक कर खराब हो गई है।

इस काॅल के बाद आरबीआई के अधिकारियों की ओर से मुंबई पुलिस को दी गई जानकारी के बाद सक्रिय हुए पुलिस के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top