वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों पर अब खुलेंगे निजी स्कूल और कॉलेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिया वक़्फ़ बोर्ड ने अपनी जमीनों पर निजी स्कूलों और कॉलेज खोलने के लिए निजी संस्थानों से प्रस्ताव मांगे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शिया वक़्फ बोर्ड के पास काफी जमीन है। शिया बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी की अध्यक्षता में कल बोर्ड की बैठक हुई । जिसमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए वक़्फ़ की जमीनों को निजी संस्थाओं को स्कूल और कॉलेज बनाने के लिए देने का निर्णय लिया गया। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि मौजूदा सर्किट लेट के हिसाब से जमीन लीज पर दी जाएगी तथा राजधानी लखनऊ के आलमनगर में वक़्फ सज्जादिया व ताल कटोरा के इलाके में वक़्फ अमीर खुदा बख्श की जमीन निजी लोगों को स्कूल और कॉलेज चलाने के लिए दी जाएगी।
बोर्ड में तय पाया गया कि वक़्फ की जमीन पर बनने वाले स्कूलों में वंचित बच्चों को मुफ्त एंव कम दरों पर शिक्षा दिलाई जाएगी। इस बार की बोर्ड बैठक में जौनपुर के वक़्फ मदरसा इमानिया नसीरिया की प्रबंध कमेटी का नया गठन किया गया तथा बिजनौर की दरगाह ए आलिया नजफ़ ए हिंद की कमेटी का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
