यूपी में अब इस आयु से कम लोगों को नहीं मिलेगा डीजल पेट्रोल

यूपी में अब इस आयु से कम लोगों को नहीं मिलेगा डीजल पेट्रोल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कम उम्र की आयु के छात्रों एवं नाबालिगों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने से रोकने के लिए और अधिक सख्ती की जाएगी। बढ़ती दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब सोमवार से पेट्रोल पंप पर किसी भी नाबालिक को डीजल या पेट्रोल नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से हादसों को रोकने के लिए की जा रही नई व्यवस्था के अंतर्गत अब राज्य के किसी भी पेट्रोल पंप पर 18 वर्ष की आयु से कम नाबालिग को डीजल एवं पेट्रोल नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकार की ओर से इसकी निगरानी के लिए पेट्रोल पंप की गतिविधियों पर ध्यान रखा जाएगा और पेट्रोल पंप पर इस बाबत नोटिस भी चस्पा रहेगा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉक्टर शुचिता चतुर्वेदी की ओर से माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा निदेशक तथा पुलिस महानिदेशक एवं खाद्य रसद विभाग के आयुक्त और परिवहन आयुक्त एवं अपर पुलिस महान निरीक्षक को इस बाबत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top