अब NCP के नेता के बेटे ने ठोका ट्रक टेंपो- दो लोग हुए घायल

पुणे। राजनेताओं के बेटों द्वारा एक्सीडेंट किए जाने के मामले थमने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के डिप्टी मेयर के 25 साल के बेटे ने अपनी गाड़ी से टेंपो ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में जख्मी हुए ट्रक ड्राइवर एवं उसके साथी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुणे में मंजरी मुंडवा रोड से होते हुए ड्राइवर अपने टेंपो ट्रक में मुर्गियां लादकर जा रहा था। इसी दौरान रॉन्ग साइड से काल की तरह भागती हुई आई एनसीपी नेता एवं पुणे के डिप्टी मेयर बंडू गायकवाड़ के 25 साल के बेटे सौरभ गायकवाड ने हाई स्पीड टाटा हैरियर की टेंपो ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे नेता के बेटे की काले रंग की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार की टक्कर लगते ही टेंपो ट्रक में भरी मुर्गियां सड़क पर बिखर गई। इस हादसे में टेंपो ट्रक का ड्राइवर और उसका क्लीनर तथा सौरभ गायकवाड घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
टेंपो ट्रक के ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने सौरभ गायकवाड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नेता का बेटा नशे में टल्ली था। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि दो महीने के भीतर पुणे में कार एक्सीडेंट के तीन हाई प्रोफाइल मामले हो चुके हैं।