अब दिल्ली के स्कूल में भी खुब्बापुर कांड- महिला टीचर ने क्लास में..

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के एक निजी स्कूल में महिला शिक्षक द्वारा अंजाम दिया गया मामला अब राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल में भी दोहराया गया है। आरोप है कि स्कूल की महिला टीचर ने कथित तौर पर क्लास के अंदर मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की। मामला उजागर होते ही आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
मंगलवार को डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया है कि हमें इलाके के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर द्वारा क्लास के भीतर छात्रों के सम्मुख कुछ धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और किशोर कल्याण अधिकारी काउंसलर के साथ मिलकर हम मामले की काउंसलिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर निश्चित रूप से कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे दो-तीन छात्र हैं, जिन्होंने टीचर पर आरोप लगाये है और हम उनकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि सही तथ्यों के साथ हम उचित धाराओं के अंतर्गत इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही करेंगे। घटना पिछले हफ्ते की होना बताई जा रही है। हमें इस बाबत अब शिकायत मिली थी और हमने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर स्थित एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर पर कथित तौर पर क्लास के भीतर मुस्लिम धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगा है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी के पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर स्थित सरकारी स्कूल में मुसलमानों को लेकर की गई धार्मिक टिप्पणी से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित खुब्बापुर के एक निजी स्कूलों में भी इसी तरह से क्लास के भीतर पांच का पहाड़ा नहीं सुनने वाले छात्र को लेकर महिला शिक्षिका द्वारा मुसलमानों को लेकर टिप्पणी कर दी गई थी। आरोप है कि पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर बच्चे को क्लास में खड़ा कर अन्य बच्चों से उसके मुंह पर चांटे लगवाए गए थे।