इंटरनेट के लिए अब जियो ने भी मिलाया स्पेस एक से हाथ

मुंबई। भारती टेलीकॉम के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जिओ ने भी एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ हाथ मिलाते हुए सैटलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने का करार किया है।
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जिओ अब अपने उपभोक्ताओं को सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए कंपनी की ओर से अमेरिका के एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ सैटलाइट इंटरनेट प्रोवाइड के लिए करार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च दिन मंगलवार को टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल की ओर से भी अमेरिकी कंपनी के साथ सैटलाइट इंटरनेट प्रोवाइड के लिए करार किया गया था।
समझौते के तहत स्पेस एक्स एवं एयरटेल बिजनेस शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूर दराज के क्षेत्र में स्टार लिंक सर्विसेज देने के लिए मिलकर काम करेंगे।
इसी तरह जियो भी अब अपने उपभोक्ताओं को सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगी।