अब निबंध लिखवाकर रईसजादे के पोते को जमानत देने वालों के नपने का नंबर
पुणे। पोर्श कार को अंधाधुंध गति से दौड़ाते हुए बाइक सवार दो इंजीनियरों को मौत के घाट उतारने वाले रईसजादे के नाबालिग पोते को निबंध लिखवाकर कुछ घंटे के भीतर जमानत देने वालों की नपाई का नंबर आ गया है। नाबालिग आरोपी को जमानत देने वाले बोर्ड पर अब एक्शन की तलवार लटक गई है। जानकारी मिल रही है कि इस मामले में गठित की गई चार सदस्यीय कमेटी दो सदस्यों के पुराने रिकॉर्ड को खंगालने जा रही है।
पुणे में हुए पोर्श कार कांड में नाबालिग आरोपी को जमानत देने वाले बोर्ड के खिलाफ पर अब कार्यवाही की तलवार लटक गई है। 19 मई को अंजाम दिए गए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद पकड़े गए रईसजादे के पोते को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी को निबंध लिखने जैसी शर्तों पर कुछ घंटे के भीतर ही जमानत दे दी थी।
इस मामले को लेकर अब महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास आयुक्त प्रशांत नरनावरे ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। जानकारी मिल रही है कि राज्य सरकार की तरफ से बोर्ड में नियुक्त किए गए दो सदस्यों के खिलाफ इस मामले को लेकर जांच की जाएगी।