अब यहां भी हिंदू लड़की को भगाने की कोशिश- बाप बेटा किये अरेस्ट
श्रीनगर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पुरोला में हिंदू लड़की को अगवा कर ले जाने के प्रयास के बाद उत्पन्न हुआ बवाल अभी ठीक तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब श्रीनगर में हिंदू लड़की के धर्मांतरण और उसे भगाकर ले जाने की कोशिश में बाप बेटे को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड के श्रीनगर में रहने वाले मूल रूप से बदायूं के निवासी 45 वर्षीय बाबू खान और उसके 22 वर्षीय बेटे मुजीब खान के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एवं अन्य धाराओं के बीच मुकदमा दर्ज किया गया है।
लडकी के धर्मातंरण और उसे भगाकर ले जाने की कोशिश के इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब स्थानीय व्यापारियों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों ने विशेष समुदाय के युवक पर पडौस में रहने वाली हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।
इस मामले के विरोध में कोतवाली पहुंचे लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर मिलने के बाद ही तत्काल एक्शन में आई पुलिस में धर्मांतरण का दबाव डालने के आरोपी बाप-बेटे को दबिश देकर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया है कि हिंदू लड़की को भगाने और दबाव डालकर उसका धर्मांतरण करने के प्रयास के मामले में आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।