अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं - उसे भी सुरक्षा की दरकार-राठौड़
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण बेखौफ बदमाशों की हिमाकत इस कदर बढ़ गई हैं कि अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही और उसे भी सुरक्षा की दरकार है।
राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने हैड कांस्टेबल पर फायरिंग एवं डीएसटी टीम प्रभारी की कार लूटने का मामला सामने आने के बाद आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि लुटेरों के निशाने पर आमजन के साथ ही अब पुलिस भी आ गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई, फायरिंग, सरेआम कुचलने और लूटने जैसी घटनाओं में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से प्रमाणित हो रहा है कि आमजन को सुरक्षा मुहैया कराने वाली पुलिस को ही अब सुरक्षा की दरकार है।
उन्होंने कहा कि सीकर में हैडकांस्टेबल पर फायरिंग एवं जयपुर कमिश्नरेट में डीएसटी टीम प्रभारी की कार लूटने की घटना से साबित होता है कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। राज्य में बेखौफ बदमाशों की हिमाकत इस कदर बढ़ गई है कि वह पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कानून व्यवस्था को धता बता रहे हैं।
वार्ता