अब सीनियर मंत्री व IAS के ठिकानों पर ईडी की रेड- 6 से ज्यादा..

अब सीनियर मंत्री व IAS के ठिकानों पर ईडी की रेड- 6 से ज्यादा..

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा अब जल जीवन मिशन घोटाले का मामला उठाते हुए विभागीय मंत्री और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी समेत कई अन्य अफसरों के घरों पर रेड की गई है। राजस्थान के आधा दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर पड़ी रेड के बाद अफसरों एवं ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की तीन टीमों ने सचिवालय पहुंचकर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुबोध अग्रवाल के दफ्तर की घेराबंदी करते हुए वहां पर जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया है।

जलदाय विभाग के एक सीनियर अधिकारी के गांधीनगर स्थित आवास पर भी ईडी द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। जलदाय विभाग के मंत्री महेश जोशी के सचिवालय स्थित दफ्तर को भी ईडी के अफसरों द्वारा खंगाला जा रहा है।

इन तीनों के अलावा जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता, इंजीनियर दिनेश गोयल और एक्सईएन संजय अग्रवाल के दफ्तर समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।

ईडी की छापेमारी की सूचना मिलने पर यह सभी सीनियर अफसर अपने दफ्तर में नहीं पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 2 महीने पहले भी जयपुर में अलग-अलग स्थान पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। सर्च के दौरान ढाई करोड रुपए की नगदी एवं सोने की ईट बरामद हुई थी। प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बढ़ाया और कल्याण सिंह कविया के घर से ईडी द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की गए थे। जांच पड़ताल में सीनियर आईएएस अफसर सुबोध अग्रवाल का नाम सामने आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top