अब भारत चीन बॉर्डर पर आसमान से आफत- महिला, बच्चे, बुजुर्ग फंसे

अब भारत चीन बॉर्डर पर आसमान से आफत- महिला, बच्चे, बुजुर्ग फंसे
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत चीन बॉर्डर पर आसमान से आफत मच रही है। गांव को जोड़ने वाली सड़क के बंद हो जाने से वहां रह रहे लोग कड़ाके की ठंड में फंस गए हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद वहां पर सर्दी के हालात और अधिक विकट हो गए हैं। ऐसे हालातो के बीच वहां पर फंसे बच्चों बड़ो एवं बुजुर्गों का लंबे समय तक वहां पर रहना मुश्किल हो गया है।

दरअसल भारत चीन बॉर्डर पर आसमान से बरस रही आफत के अंतर्गत लगातार बारिश और बर्फ पड़ रही है, जिससे उत्तराखंड के उच्च हिमालयी गांवों को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है। सड़क के बंद हो जाने से वहां लोग कड़ाके की ठंड में फंस गए हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद इस इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का अब लंबे समय तक रहना मुश्किल हो गया है।

माइग्रेशन के लिए सड़क खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के समक्ष अपने पशुओं को भी ठंड से बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है। पिथौरागढ़ में तवाघाट दारमा सड़क आपदा के कारण पिछले तकरीबन 90 दिनों से बंद चल रही है। घटखोला में सड़क कई मीटर तक ध्वस्त हो गई थी, जिसके चलते इस सड़क मार्ग को पिछले 90 दिनों से बंद कर रखा है।

Next Story
epmty
epmty
Top