अब डीजल ने यहां भी लगाया शतक-पहुंचा सौ के पार-मालभाडे में हाहाकार
नई दिल्ली। पेट्रोल के बाद अब डीजल भी सीढ़ी दर सीढ़ी ऊपर चढ़ते हुए कीमतों के लिहाज से लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। राजस्थान के बाद अब ओडिशा में भी शतक लगाते हुए डीजल के भाव 100 रूपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। पहले कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर के पार पहुंची थी। लेकिन अब डीजल भी पेट्रोल की देखा देखी ऐसा ही रिकार्ड बनाने की ओर तेजी के साथ अग्रसर हो रहा है।
मंगलवार को एक बार फिर से डीजल पेट्रोल की कीमतों में किए गए इजाफे के चलते ओडिशा राज्य में डीजल शतक लगाते हुए 100 रूपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। राज्य सरकार के पेट्रोलियम रिटेलर्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। इससे पहले सोमवार का दिन ऐसा रहा था जब डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। यदि देश भर की बात करें तो ओडिशा ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल मौजूदा समय में अपने उच्चतम स्तर 97 रूपये 50 पैसे प्रति लीटर पर है। इसके अलावा डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर चल रही है। वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल के दाम 95.72 रुपये प्रति लीटर हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसकी वजह स्थानीय टैक्स, वैट और मालभाड़ा है। यही वजह है कि पहले कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची थीं और अब डीजल भी ऐसा ही रिकॉर्ड बना रहा है।
कुछ दिन पहले ही डीजल की कीमतों ने राजस्थान में 100 रुपये प्रति लीटर का लक्ष्य हासिल किया था और अब ओडिशा में महंगाई की मार पड़ी है। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में मंगलवार को डीजल की कीमत 101.12 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसके अलावा कोरापुट जिले में कीमत 100.46 रुपये लीटर है। बता दें कि पेट्रोल कीमतें पहले ही 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये के पार हैं। इन राज्यों में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख भी शामिल हैं। मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।