अब आजम के करीबी रहे अफसरों पर शिकंजा- पूर्व IAS को नोटिस जारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी अफसरों में शामिल रहे अधिकारियों की अब दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई है। आयकर विभाग ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के करीबी पूर्व आईएएस अफसर को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। आईटी की इस कार्यवाही से आजम के करीबी रहे अफसरों में हड़कंप मच गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान के करीबी रहे आईएएस अफसर को आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस में जवाब तलब करते हुए उनके अफसर रहते हुए विभागीय पैसा जौहर ट्रस्ट को कैसे डाइवर्ट हुआ इसका जवाब मांगा हो गया है।
आयकर विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व की गई आजम खान और उनके करीबियों के यहां छापा मार कार्यवाही में पता लगा था की सरकार के 6 विभागों ने 106 करोड रुपए का फंड जौहर यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए डायवर्ट किया था।
आईटी विभाग के नोटिस की जद में आये आईएएस अफसर उस समय मोहम्मद आजम खान के मंत्रालय वाले विभाग के सचिव पद पर तैनात थे। किंतु रिटायर होने के बाद उन्होंने आजम खान से दूरी बना ली थी।