अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना महामारी की चपेट में

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना महामारी की चपेट में

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी सभी चुनावी रैलियों के अलावा अन्य कार्यक्रम रदद कर दिये थे।

मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर टवीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। एहतियात बरतते हुए उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई। अब आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव आए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने आमजनमानस से अनुरोध किया कि जो भी व्यक्ति पिछले दिनों उनके संपर्क में आये है वह स्वास्थ्य के प्रति एहतियात बरतते हुए अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवा ले।

जिससे कोरोना महामारी के साथ मजबूती से लडा जा सके। गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण देशभर में जमकर अपना कहर बरपा रहा है जिसके चलते अब वीआईपी लोग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते सीएम और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल होम क्वारंटीन में चले गए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top