अब सीबीआई करेगी आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे की जांच- बेसमेंट में...

नई दिल्ली। आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की जाएगी। हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों के बाद सीबीआई ने दिल्ली पुलिस से यह मामला अब अपने हाथ में ले लिया है।
बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे की जांच करने का मामला अब अपने हाथ में ले लिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले महीने की 27 जुलाई को हुई भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट के भीतर पानी भरने से आईएएस की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली 25 वर्षीय श्रेया यादव, तेलंगाना की 25 वर्षीय तानिया सोनी और केरल के रहने वाले 24 साल के नवीन डेल्विन की बेसमेंट में डूबने से हुई मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में 28 जुलाई को बेसमेंट के चार मालिकों को गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपी तेजिंदर, हरविंदर, परविंदर और सरबजीत ने आज सीबीआई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई है इस पर आज सुनवाई होनी है।