लॉरेंस विवाद में अब बृजभूषण की एंट्री- बोले मिले हुए सलमान लॉरेंस

गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह ने सलमान खान लॉरेंस विवाद में अपनी एंट्री मारते हुए दोनों की अदावत को टीआरपी का खेल करार देते हुए कहा है कि चर्चा से दोनों को प्रॉफिट हो रहा है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई आपस में मिले हुए हैं। दोनों की अदावत की नूराकुश्ती टीआरपी खेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उन्होंने कहा है कि दोनों के बीच दिखाई जा रही अदावत से माहौल में आ रही गर्मी के साथ-साथ लॉरेंस एवं सलमान खान को प्रॉफिट हो रहा है।
गोंडा के विष्णोहरपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से दावा करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच चल रहे विवाद को लेकर दोनों को फायदा हो रहा है। इससे सलमान खान की भी टीआरपी बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई टीआरपी बढ़ाने के साथ चर्चा में आ रहा है।