अब बसेगा एक और नया गाजियाबाद- यहां पर बसाई जाएगी टाउनशिप

अब बसेगा एक और नया गाजियाबाद- यहां पर बसाई जाएगी टाउनशिप

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली के करीब गाजियाबाद में अब एक और नया गाजियाबाद बसाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दिल्ली से लेकर फिलहाल मेरठ तक बनाए जा रहे आरआरसीएस कॉरिडोर से तकरीबन 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में इस नई टाउनशिप को बसाया जाएगा।

देश की राजधानी दिल्ली के करीब होने की वजह से निरंतर बढ़ रही गाजियाबाद की आबादी को देखते हुए महानगर के राजनगर एक्सटेंशन के पास अब 500 हैकटेयर जमीन में नया गाजियाबाद नाम से नई टाउनशिप बसाने की तैयारी सरकार और प्रशासन के स्तर से शुरू की गई है।

इस नई टाउनशिप की दूरी दिल्ली से लेकर मेरठ तक बन रहे आरआरटीएस कॉरिडोर से तकरीबन 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में होगी।

नया गाजियाबाद के नाम से बसाई जाने वाली इस नई टाउनशिप के भीतर छोटे बड़े सभी तरह के आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंड होंगे और स्कूल, अस्पताल, मॉल तथा आईटी पार्क आदि भी विकसित किए जाएंगे।

नई टाउनशिप का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करते हुए योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top