बिहार में अब एक और पुल पानी से बेहाल होकर धंसा- आरजेडी आई निशाने पर

बिहार में अब एक और पुल पानी से बेहाल होकर धंसा- आरजेडी आई निशाने पर

पटना। बिहार में चल रहा पुल गिरने और धंसने का सिलसिला खत्म होने के बजाय लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बूंद नदी पर बने पुल का पिलर तकरीबन 1 फुट धंस जाने से अब राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। तत्कालीन सांसद के कोटे से बनाए गए पुल के धंसने की घटना को लेकर बीजेपी ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

सोमवार को किशनगंज जनपद के ठाकुरगंज प्रखंड में बूंद नदी पर बने पुल का पिलर तकरीबन 1 फीट नीचे धंस गया है। पिलर धंसने से क्षतिग्रस्त हुआ यह पुल ठाकुरगंज के पथरिया पंचायत स्थित खोशी डांगी गांव में तत्कालीन सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन की सांसद निधि से वर्ष 2007-08 में बनवाया गया था।

लेकिन आज सोमवार को सांसद निधि से बना यह पुल पानी का दबाव नहीं झेल पाया और इसका एक पिलर एक से डेढ़ फुट जमीन में धंस गया। पूर्व मुखिया जवाहर सिंह ने बताया है कि पिलर धंसने से क्षतिग्रस्त हुआ यह पुल इलाके की तीन से चार पंचायत को आपस में जोड़ता है।

अगर यह पुल धराशाई हो जाता है तो तकरीबन 50 से 60000 की आबादी प्रभावित होगी, पुल गिरने के मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अन्य सभी फूलों के साथ स्कूल की भी जांच कराई जाएगी। आखिर तत्कालीन सांसद ने पुल निर्माण में कितना पैसा खाया था? जांच के बाद यह सारी बात स्पष्ट हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top