IAS पूजा खेड़कर की मां के खिलाफ अब एक और बड़ी कार्यवाही
मुंबई। जमीन विवाद को लेकर किसानों को पिस्टल से धमकाने के मामले में गिरफ्तार की गई चर्चित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मां की उस पिस्टल और कारतूस को भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है जिससे किसानों को धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रही SUV गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
शनिवार को नखरेबाज प्रेमी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मां मनोरमा को गिरफ्तार करने वाली पुणे पुलिस ने अब उनके घर से पिस्टल और तीन गोलियां जप्त की है।
आरोप है कि जप्त की गई पिस्टल और गोलियों का इस्तेमाल आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेडकर द्वारा महाराष्ट्र के कुछ किसानों को जमीन विवाद के मामले में धमकाने में इस्तेमाल किया गया था।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जनपद की एक लॉज के भीतर से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार की गई मनोरमा खेड़कर वायरल हो रहे वीडियो में एक जमीन विवाद को लेकर पिस्टल लहराते हुए कुछ ग्रामीणों को धमकाते हुए दिखाई दे रही है।
इतना ही नहीं पुलिस ने वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रही SUV गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। अरेस्ट की गई पूजा खेड़कर की मां पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।