अब हुआ एक और हादसा- ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

अब हुआ एक और हादसा- ट्रैक से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

नई दिल्ली। उड़ीसा के बालासोर में 3 दिन पहले हुई 3 रेलगाड़ियों की टक्कर लगने की दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैक अभी ठीक से सुचारू भी नहीं हो पाया था कि बरगढ़ में चूना पत्थर लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेल अफसरों में बुरी तरह से अफरा-तफरी फैल गई। रेलवे के अफसर और इंजीनियर तुरंत कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। सोमवार को चूना पत्थर ले जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास ट्रक से नीचे उतर गए हैं।

डोंगरी से चलकर बरगढ़ जा रही मालगाड़ी जैसे ही सांभर धारा के पास पहुंची तो अचानक से मालगाड़ी के 5 डिब्बे बेपटरी हो गए। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यह हादसा बालासोर के पास 3 दिन पहले हुई रेल दुर्घटना के बाद सोमवार को हुआ है। इस बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरोगेज साइडिंग है। कंपनी की रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक समेत सभी बुनियादी ढांचे का खुद ही रखरखाव करती है।

Next Story
epmty
epmty
Top