अब मेरठ में भी हुआ ट्रेन हादसा- सिटी और कैंट स्टेशन के बीच ट्रैक से..
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बाद अब मेरठ में भी रेल हादसा हुआ है। सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन के बीच मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए हैं। एक ही दिन के भीतर दो स्थानों पर ट्रेन हादसे की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे मुख्यालय से टीम ट्रैक से उतरी मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए रवाना हो गई है।
शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट स्टेशन से चलकर मेरठ सिटी स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी के डिब्बे अचानक जोरदार आवाज के साथ बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए हैं।
हादसा होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। रेलवे मुख्यालय में मिली पूरी घटना की जानकारी के बाद राजधानी दिल्ली से रेलवे के उच्च अधिकारी राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार को हुआ यह रेल हादसा रेलवे विभाग की चूक है या फिर किसी साजिश का परिणाम? अब इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।