अब तेज रफ्तार सफारी ने मचाया कोहराम- पांच लोग कुचले- विरोध में बवाल

अब तेज रफ्तार सफारी ने मचाया कोहराम- पांच लोग कुचले- विरोध में बवाल

पटना। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सफारी गाड़ी ने महिला समेत पांच लोगों को कुचलकर चारों तरफ कोहराम मचा दिया है। मौके से भागने के चक्कर में सफारी एक रेलिंग पर जाकर फंस गई। अपनी जान जोखिम में पढ़ते देख उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल काट रही पब्लिक को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है।

बिहार की राजधानी पटना के कांटी फैक्ट्री के समीप हुए बड़े सड़क हादसे में सोमवार की देर रात सड़क पर तेजी के साथ दौड़ रही सफारी गाड़ी ने एक महिला और बच्चे समेत पांच लोगों को कुचल दिया।

दुर्घटना करने के बाद मौके से तेजी से भागने के चक्कर में गाड़ी एक रेलिंग पर जाकर फंस गई। मौके पर आती हुई पब्लिक को देखकर गाड़ी में सवार सभी लोग उससे तेजी के साथ उतरकर फरार हो गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने हंगामा करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चित्रगुप्त थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रही पब्लिक को शांत करते हुए गाड़ी की चपेट में आकर सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ले गई।

इस बीच पुलिस सफारी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आने ले आई है। लोगों का आरोप है कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत होकर सफारी को ड्राइव कर रहा था।हंगामा कर रही पब्लिक ने जल्द से जल्द ड्राइवर की तलाश कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने की डिमांड की है। चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया है कि पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया है कि गाड़ी को जप्त करते हुए उससे उतारकर फरार हुए लोगों की तलाश कर रही है।

epmty
epmty
Top