रोडवेज चालकों को नोटिस जारी- नहीं की ड्यूटी ज्वाइन तो सेवा समाप्त

रोडवेज चालकों को नोटिस जारी- नहीं की ड्यूटी ज्वाइन तो सेवा समाप्त

हापुड। पिछले कई महीनों से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे संविदा चालकों के खिलाफ ए आर एम ने कार्यवाही करते हुए दर्जनभर चालको को नोटिस जारी किए हैं। सप्ताह भर के अंदर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर चालकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल रोडवेज के हापुड़ डिपों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों के लिए 116 बसों का संचालन किया जाता है। इन बसों के संचालन का जिम्मा 500 से अधिक चालक और परिचालक अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। लेकिन पिछले काफी समय से कुछ चालक और परिचालक अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते हुए गैरहाजिर चल रहे हैं। जिससे डिपों की बसों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और जिसका सीधा असर डिपों की आय पर पड़ रहा है।

अब दर्जनभर संविदा चालको को चिन्हित करते हुए एआरएम संदीप नायक की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। संविदा चालक सुशील कुमार, रविंद्र, अनुज, अजहरुद्दीन, पुष्पेंद्र, जीतेंद्र, राजीव कुमार शर्मा, योगेंद्र एवं सुशील कुमार को एआरएम ने नोटिस जारी कर कहा गया है कि यदि वह 1 सप्ताह के भीतर अपनी ड्यूटी पर हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। एआरएम संदीप नायक की ओर से जारी किए गए इन नोटिस से अब काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले चालको एवं परिचालकों में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top