झटका देना तुम्हें ही नहीं सीएम को भी आता है डॉक्टर साहब

झटका देना तुम्हें ही नहीं सीएम को भी आता है डॉक्टर साहब

मुजफ्फरनगर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए इस साल के शुरू में हुए विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका देने के इरादे से समाजवादी पार्टी में गए राज्य के पूर्व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को आज खुद भी झटका सहन करने को मजबूर होना पड़ा है। एन वक्त पर भाजपा में एंट्री पर फंसे पेंच के बाद अब यह साफ हो चला है कि झटका देना केवल डॉक्टर साहब को ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आता है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए इसी साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका देने के इरादे से समाजवादी पार्टी में साथियों समेत दाखिल हो गए थे। बीजेपी छोड़ने के बाद पूर्व आयुष मंत्री द्वारा अपने भाषणों में लंबे चौड़े दावे करते हुए तुर्रम खां बनकर शब्द बाण फेंके गए थे जो इतने तीखे थे कि उन्हें झेलने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी तो कामयाब हो गई। मगर पूर्व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह विधानसभा का मुंह देखने से भी वंचित रह गए। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मंत्री बनने के इरादे से पाला बदल करने वाले पूर्व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जब दोबारा से विधानसभा का भी मुंह नही देख सके तो राजनैतिक वनवास से बाहर निकलने के लिये उन्होंने अपने साथियों समेत बीजेपी में शामिल होने का इरादा बनाया। इसके चलते अपने संबंधों के जरिए बीजेपी नेतृत्व से बातचीत चलाई गई।

घर वापसी के लिये दौडाये गये घोडों की दौड भाग के चलते बात पक्की होने के बाद पूर्व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी अपने लाव लश्कर के साथ बीजेपी में शामिल होने के लिए खतौली में आयोजित की जा रही मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए निकले। लेकिन पूर्व आयुष मंत्री के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब बीजेपी के आलाकमान ने उनके काफिले को रास्ते में ही रोक दिया और अभी कुछ और इंतजार करने को कहा। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में उनकी एंट्री रोकने के लिए जब चिरोधियों ने अपनी घेराबंदी शुरू की तो अंतिम समय में वह हाईकमान को समझाने में कामयाब हो गए। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी में मौजूदा राज्यमंत्री ने डॉक्टर धर्म सैनी की घर वापसी में अड़ंगा लगा दिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में केवल डॉक्टर धर्म सिंह सैनी और उनके साथियों की एंट्री नहीं रोकी गई है बल्कि मलूक नागर समेत अन्य लोगों की घर वापसी पर भी आज ताला लगा दिया गया है। यानि पूर्व मंत्री अपने साथ अन्य को भी ले डूबे है। माना जा रहा है कि अब अगले दिनों ही कोई अच्छा सा मुहुर्त निकलने पर पूर्व आयुष मंत्री और मलूक नागर आदि विरोधी नेताओं की अब घर वापसी संभव हो पाएगी।

epmty
epmty
Top