इंसान में ही नही चीते में भी दिमाग होता है साहब- यकीन नही आता तो देख लो

उमरिया। सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ ना कुछ नये तरीके से हैरान कर देने वाले वीडियो आते हैं लेकिन कुछ ऐसे मोमेंट होते हैं जिसको देखकर आप को हंसी के साथ दिमागी कसरत की बुना उधेडी भी जरूर नजर आएगी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जहां जंगल का राजा बाघ साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह लोहे की जाली से किस प्रकार से अपने सिर को नीचे डालकर जाल से बाहर निकल रहा है, जिसे देखकर लोग हंसने के साथ उसके दिमाग की दाद देते भी नजर आ रहे है।
दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। यहां एक बाघ तार की जाली के नीचे सिर डाल कर अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाल रहा है और रास्ते को पार कर रहा है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर आज वायरल हो रहा है जहां यह देखकर लोग हंस भी रहे हैं तो वहीं बाघ के इस दिमाग को देखकर अंदाजा भी लगा रहे हैं कि शेर और चीते के भी दिमाग होता है और वह अपने बचाव के तरीके सुरक्षित निकाल ही लेते हैं।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश