सदन की कार्यवाही में नही लगा मन- BJP विधायक पोर्न फिल्म देखने में हुए..

सदन की कार्यवाही में नही लगा मन- BJP विधायक पोर्न फिल्म देखने में हुए..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। विधानसभा के भीतर चल रही सदन की कार्यवाही में जब बीजेपी विधायक का मन नहीं लगा तो वह फिल्म देखने का अनुकूल वातावरण देखकर अपने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखने में मशगूल हो गए। सदन के भीतर बीजेपी एमएलए द्वारा पोर्न फिल्म देखने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी एमएलए के पोर्न फिल्म देखने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे त्रिपुरा की बामबासा विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक जदब लाल नाथ का होना बताया जा रहा है।

मिल रही सूचनाओं के मुताबिक विधायक कथित तौर पर अपने गले में केसरिया पटका डाले हुए अपने मोबाइल से उस वक्त अश्लील फिल्म देख रहे थे जब विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही थी।

बीजेपी विधायक का सदन की कार्यवाही में मन नहीं लगा और वह अपनी जेब में पड़े मोबाइल को निकालकर सदन के भीतर ही ध्यान मग्न होते हुए पोर्न फिल्म देखने में मशगूल हो गए। बीजेपी एमएलए के पीछे बैठे एक नेता ने जब उन्हें मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखते हुए देखा तो उन्होंने उनका वीडियो बना लिया और अब उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। विधानसभा के भीतर बीजेपी विधायक द्वारा पोर्न फिल्म देखने की यह घटना 27 मार्च की होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top