सपा सांसद पर कसता शिकंजा- कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी

मुरादाबाद। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में समाजवादी पार्टी की सांसद को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ भी अदालत ने कार्यवाही की है।
शुक्रवार को मुरादाबाद की अदालत की ओर से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
वर्ष 2024 की 8 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान अवर अभियंता शिव मोहन की ओर से जनपद के नागफनी थाने में समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा, कांग्रेस नेता असद मौलाई और नदीम आदि के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
समाजवादी पार्टी की सांसद ने बगैर परमिशन लिए एक जनसभा को संबोधित किया था। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के साथ कांग्रेस नेता असद मौलाई तथा अन्य के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।