सीएम की गली में हथियार लेकर घूम रहा नूर आलम ऐन वक्त गया पकड़ा

सीएम की गली में हथियार लेकर घूम रहा नूर आलम ऐन वक्त गया पकड़ा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री के घर तक जाने वाली गली में हथियार लेकर घूम रहे नूर आलम को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान नूर आलम के कब्जे से चाकू, बंदूक और कुछ अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है। मामला उजागर होते ही चौतरफा हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर पर जाने वाली गली के पास से नूर आलम नाम के एक शख्स को पकड़ा गया है। जिसके पास से हथियार बरामद हुए है। सीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बताया है कि पकड़ा गया नूर आलम कार में सवार होकर जा रहा था।

पुलिस का स्टीकर लगी कार में सवार नूर आलम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर को जाने वाली गली में घुसने का प्रयास कर रहा था। मामला संदिग्ध जानकर अचानक से सक्रिय हुई पुलिस ने गली के भीतर घुसने के ठीक पहले नूर आलम को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसटीएफ एवं स्पेशल ब्रांच के अलावा पुलिस द्वारा नूर आलम से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया गया है। सीएम की गली के बाहर नुक्कड़ से गिरफ्तार किए गए नूर आलम को फिलहाल स्थानीय थाने में बैठाया है और जानकारी ली जा रही है कि वह किस मकसद से पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में सवार होकर ममता बनर्जी को घर को जाने वाली गली में जा रहा था।


जानकारी मिल रही है कि जिस समय नूर आलम को गिरफ्तार किया गया है उस समय वह नशे में था और ममता बनर्जी की गली में अपनी कार ले जाने का प्रयास कर रहा था। गिरफ्तार किए गए नूर आलम के कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान चाकू, बंदूक और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। नूर आलम के पास से अलग-अलग आईडी कार्ड भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

epmty
epmty
Top