नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम- पैदल चलने की भी नहीं जगह

नोएडा। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड की रिहर्सल की वजह से यातायात विभाग की ओर से भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई गई रोक के कारण दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर जाम लग गया है। तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी तक लगे जाम में फंसे लोगों को पैदल चलने तक का रास्ता नहीं मिल रहा है।
सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल की वजह से भारी वाहनों के प्रवेश पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोक लगाई गई है। इसके चलते नोएडा से दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज पर 5 किलोमीटर दूरी तक वाहनों का जाम लगा हुआ है। हालात ऐसे हो चले हैं कि पैदल चलने वालों को भी इस रास्ते पर जगह नहीं मिल रही है। जाम में फंसे चालको का कहना है कि उन्हें एक से डेढ़ घंटा जाम में फंसे हो गया है, मगर जाम खुलने के अभी आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हम दफ्तर पहुंचने में पहले ही बहुत लेट हो चुके हैं जबकि इससे पहले इस रास्ते से होते हुए हम 10 से लेकर 15 मिनट के भीतर दफ्तर पहुंच जाते थे।