किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
बैतूल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
चौहान ने बैतूल जिले से 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से देश में फसल क्षति की सबसे बड़ी राशि के रूप में प्रदेश के किसानों को 49 लाख दावों के 7600 करोड़ का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि हम किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हर सूखे खेत की प्यास बुझाने के लिए आने वाले वर्षों में लगभग 66 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी किसानों और कृषि से जुड़े युवाओं से अपील की है कि धीरे-धीरे प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, रासायनिक खादों का उपयोग कम करें। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि अपने गांव का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में साल में एक दिन जरूर मनाएं और गांव के विकास का खाका तैयार करें। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने 44 हजार करोड़ की केन-बेतवा परियोजना की स्वीकृति प्रदान की।
चौहान ने कहा कि आज 7618 करोड़ किसानों के खातों में अभी डाले गए हैं। लेकिन जब फसलें खराब हुई थीं तो राहत राशि के रूप में 2876 करोड़ पहले भी डाले जा चुके हैं। इस तरह कुल 10,494 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में पहुंचे हैं। चौहान ने बैतूल में पीएमएफबीवाई के अंतर्गत फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम में 381 करोड़ रुपए से अधिक के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान चौहान ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन भी किया।