नहीं बारिश की कोई परवाह- ऊंट घोड़े एवं रथ पर सवार होकर निकले साधु संत

नहीं बारिश की कोई परवाह- ऊंट घोड़े एवं रथ पर सवार होकर निकले साधु संत

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत निकाली जा रही आखिरी अखाड़े की पेशवाई में शामिल हुए हजारों साधु संत हाथी घोड़े ऊंट एवं रातों पर सवार होकर निकले हैं। बारिश के बावजूद हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे साधु संतों पर पुष्प वर्षा की जा रही है।

सोमवार को पूर्णिमा के मौके पर आरंभ होने जा रहे महाकुंभ- 2025 के स्नान से पहले आज अखाड़े की आखिरी पेशवाई निकल जा रही है।

श्री पंचायती बड़ा उदासीन के साधु संत हाथी घोड़े ऊंट एवं रथ पर सवार होकर महाकुंभ के लिए निकले हैं। वातावरण में हो रही बारिश के बावजूद साधु संत भीगते हुए हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं ।


रामबाग फ्लाईओवर से भव्य यात्रा के रूप में आरंभ हुई पेशवाई जॉनसेन गंज, चौक, घंटाघर होते हुए तकरीबन तीन किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद यह पेशवाई महाकुंभ के सेक्टर- 20 में बने अखाड़े के शिविर में पहुंचेगी।

बारिश के बावजूद सड़क के दोनों और खड़े श्रद्धालु पेशवाई निकाल रहे साधु संतों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। इस दौरान साधु संतों द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top