आज से लागू हुआ नो हेलमेट नो फ्यूल- बोले जिलाधिकारी...
सहारनपुर। लगातार हो रहे सड़क हादसों से बुरी तरह से चिंतित जिलाधिकारी ने आज से जिले भर में नो हेलमेट नो फ्यूल सिस्टम लागू कर दिया है। यानि बिना हेलमेट के अब पेट्रोल पंप से तेल नहीं मिलेगा।
रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर्व से जिलाधिकारी मनीष बंसल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जिले के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल सिस्टम लागू कर दिया गया है। यानी बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले गाड़ी चालकों को अब फ्यूल नहीं मिलेगा।
जिलाधिकारी ने इस नियम को लागू करने को लेकर कहा है कि हमारा उद्देश्य लोगों के जीवन को बचाकर रखने के लिए उन्हें हादसों से बचाना है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में खुलासा हो चुका है कि हादसों में मौत का सबसे बड़ा कारण हेड इंजरी है। शहर में हादसों को रोकने के लिए कागजों पर वैसे तो बहुत सारे आदेश और नियम कानून चल रहे हैं।
लेकिन हकीकत में इनके लागू नहीं होने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।