नहीं चालान का डर- बाइक की बनाई बस- मेला देखने चल पड़ा 8 लोगों का परिवार
शाहजहांपुर। मेला देखने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे आठ लोगों के परिवार को देखकर चेकिंग कर रहे TSI और अन्य पुलिस कर्मियों के अलावा सड़क पर जा रहे लोग भी बुरी तरह से हैरान रह गए बाइक की बनाई गई बस का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहे ढाई में ले के लिए पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके चलते सी दिनेश चंद्र पटेल तथा अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद रहकर व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे इसी दौरान साई दिनेश चंद्र द्वारा बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार को चेकिंग के लिए रोका गया बस बनी बाइक पर इतने लोग सवार थे की सी दिनेश चंद्र पटेल को उनकी गिनती तक करनी पड़ गई बाइक सवार ने अपने परिवार के तीन बच्चे बाइक की टंकी पर बैठा रखे थे जबकि पीछे की तरफ पत्नी और उनके पीछे तीन बच्चे बैठे हुए थे इस तरह से पूरा परिवार बाइक पर सवार होकर मेला देखने के लिए निकल पड़ा बाइक पर सवार परिवार को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें यातायात के नियमों के साथ पुलिस कार्यवाही का जरा सा भी डर नहीं हो साई ने बाइक सवार को जागरुक करते हुए बताया कि वह छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपनी पत्नी समेत पूरे परिवार को अपनी बाइक पर बैठ कर अपनी तथा परिवार के लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है सी ने बाइक सवार से कहा कि तुमने अपने सिर पर हेलमेट तक नहीं लगाया है साई ने शक्ति दिखाते हुएदिखाई तो बाइक पर बैठे छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता की करतूत को लेकर साई को सॉरी बोलने लगे किसी ने सी का बाइक सवार को जागरुक करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे देखकर अब यूजर्स लापरवाही दिखाने वाले बाइक सवार को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।